शीतलहर के चलते स्कूल टाइमिंग में बदलाव, इतने बजे तक होगी स्कूलों के पढ़ाई School Time Change

School Time Change: रांची समेत पूरे झारखंड में शीतलहर से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन सुबह और रात के समय कनकनी का असर अभी भी बना हुआ है. अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है, लेकिन न्यूनतम तापमान ...

Ravi Yadav

School Time Change: रांची समेत पूरे झारखंड में शीतलहर से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन सुबह और रात के समय कनकनी का असर अभी भी बना हुआ है. अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है, लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी के कारण सुबह की ठंड परेशान कर रही है. इस बीच प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है.

रांची में 24 जनवरी से बदल जाएगा स्कूल का समय

रांची जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि 24 जनवरी 2026 से जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से छठी कक्षा तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद शुरू की जाएंगी. यह निर्णय कनकनी और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए लिया गया है. आदेश में साफ कहा गया है कि सभी स्कूलों को इस निर्देश का कड़ाई से पालन करना होगा.

तापमान में बढ़ोतरी, लेकिन न्यूनतम में बदलाव नहीं

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान झारखंड के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Latest Stories
टोल पर नहीं लगेगा लंबी लाइन, बिना रुकेगा झट से कट जाएगा टोल टैक्स New Toll Plaza Rule
  • रांची का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज हुआ है, जो कि सामान्य से करीब तीन डिग्री ज्यादा है.
  • वहीं न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री बना हुआ है.
  • गुमला का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री तक गिर गया, जबकि चाईबासा का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री तक पहुंच गया.

यह स्थिति बताती है कि दिन में धूप तेज हो रही है, लेकिन रात और सुबह का तापमान अब भी बेहद कम बना हुआ है.

अगले हफ्ते फिर लौट सकती है ठंड

मौसम विज्ञानियों ने अनुमान जताया है कि एक सप्ताह के भीतर झारखंड के मौसम में फिर से बदलाव हो सकता है. इससे राज्य में ठंड एक बार फिर तेज हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार,

  • फिलहाल सुबह के समय कोहरे में कुछ कमी आई है
  • लेकिन हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण वहां से चलने वाली *ठंडी हवाएं राज्य में रात के तापमान को गिरा रही हैं

धूप तेज लेकिन कनकनी बरकरार

हालांकि दोपहर में धूप की तीव्रता बढ़ने से अधिकतम तापमान में सुधार दिख रहा है, लेकिन रात की सर्द हवाएं और सुबह की ठंडक लोगों को अब भी परेशान कर रही है. इससे विशेष तौर पर बुजुर्गों और छोटे बच्चों के लिए खतरा बढ़ गया है.

Latest Stories
ट्रेन में घी लेकर कर सकते है सफर ? जाने क्या कहता है रेलवे का नियम Railway Guidelines

स्कूलों को जारी किया गया आधिकारिक आदेश

रांची जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड, परिषदीय और अन्य बोर्ड से जुड़े स्कूल 24 जनवरी से नर्सरी से लेकर छठी कक्षा तक की पढ़ाई सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू करेंगे. इससे छात्रों को ठंड और कोहरे में बाहर निकलने की मजबूरी से राहत मिलेगी.

पूरे राज्य में मौसम का असर अलग-अलग

झारखंड के अलग-अलग जिलों में मौसम का असर अलग अलग रूप में दिख रहा है. कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच रहा है, तो वहीं कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान अब भी 3 डिग्री के करीब बना हुआ है. ऐसे में राज्य के हर इलाके में अलग-अलग स्तर की ठंड का अनुभव हो रहा है.

आगे क्या हो सकता है?

अगर हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहती है, तो आने वाले दिनों में झारखंड के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर की वापसी संभव है. ऐसे में प्रशासन और स्कूल प्रबंधन को सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने भी लोगों से बिना जरूरी काम के सुबह-सुबह बाहर न निकलने की सलाह दी है.

Latest Stories
बिना सैलरी स्लिप और गारंटी के मिलेगा लोन, सरकारी स्कीम से मिलेगा आसान लोन Bussiness Loan

छात्रों और अभिभावकों के लिए जरूरी सलाह

  • छोटे बच्चों को सुबह ठंड में स्कूल भेजने से पहले गरम कपड़े पहनाएं
  • स्कूल समय में बदलाव की पुष्टि अपने विद्यालय से अवश्य करें
  • असामान्य मौसम स्थिति की जानकारी के लिए मौसम विभाग के अपडेट पर नजर रखें

About the Author

Leave a Comment

WhatsApp Group
Wait 5s
×